पटना, जुलाई 13 -- बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार ने एक और मास्टरस्ट्रोक खेल दिया है। सरकार बनने से पहले ही 2025 से 2030 का प्लान एडवांस में बता दिया है। इस दौरान 1 करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देने का ऐलान किया गया है। सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट करते हुए नीतीश कुमार ने कहा है कि राज्य में अधिक से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार मिले, ये शुरू से ही हमारी सोच रही है। सरकारी के साथ निजी सेक्टर में भी युवाओं के लिए अवसर खुलेंगे। उन्होंने कहा है कि वर्ष 2005 से 2020 के बीच राज्य में 8 लाख से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई। राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देने की गति को और बढ़ाने के लिए वर्ष 2020 में हमने सुशासन के कार्यक्रम सात निश्चय-2 में 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और 10 लाख लोगों को रोजग...