बिहारशरीफ, अगस्त 5 -- सीएम नीतीश ने अल्पसंख्यकों के लिए किया सबसे ज्यादा काम : अशरफ अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम में जदयू के लोगों ने गिनाई उपलब्धियां फोटो 05 शेखपुरा 02 - संवाद कार्यक्रम में शामिल जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव इजहार अशरफ व अन्य । शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में अल्पसंख्यक समाज के लिए जितना काम किया है, उतना किसी ने नहीं किया है। अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए सरकार मोटी रकम दे रही है तो बीपीएससी और यूपीएससी की तैयारी भी सरकार की ओर से मुफ्त कराई जा रही है। ये बातें जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव इजहार अशरफ ने जदयू के जिला कार्यालय में आयोजित अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम में कहीं। प्रदेश सचिव ने कहा कि इतना ही नहीं अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को रोजगार के लिए सर...