पटना, अक्टूबर 6 -- बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हैं। राजनीतिक दलों के नेता एक-दूसरे पर हमला करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कई बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर सवाल खड़े करते रहे हैं। अब एक बार फिर तेजस्वी यादव ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है और इस वीडियो के जरिए उन्होंने सीएम नीतीश कुमार की मानसिक हालत पर सवाल उठाए हैं। इतना ही नहीं तेजस्वी यादव ने बीजेपी को भी लपेटा है और पूछा है कि क्या बीजेपी के इशारे पर प्रसाद खिलाकर सीएम नीतीश की ऐसी हालत कर दी गई? एक्स पर तेजस्वी यादव ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, 'एक प्रदेश के मुख्यमंत्री को इस दयनीय स्थिति में देख आपको कैसा लग रहा है? क्या अजीब हरकते करते मा॰ मुख्यमंत्री जी...