प्रधान संवाददाता, दिसम्बर 22 -- पटना पुलिस फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक मिनट का वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धमकी देने वाले पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी का वर्तमान लोकेशन पता करने में जुट गई है। इसकी छानबीन की जा रही है कि शहजाद कहां है और सोशल मीडिया पर उसकी गतिविधियां किस तरह की है। इस बाबत पटना पुलिस ने फेसबुक और इंस्टाग्राम को भी ई-मेल भेजकर जानकारी भी मांगी है। इस सिलसिले में साइबर थाने में एक प्राथमिकी भी दर्ज की जा चुकी है। पटना पुलिस ने फेसबुक से जानकारी मांगी है कि गैंगस्टर ने पाकिस्तान के किस शहर से वीडियो बनाया है, इसके बारे में फेसबुक और इंस्टाग्राम से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। फेसबुक और इंस्टाग्राम की ओर से जवाब आने के बाद पटना पुलिस कार्रवाई करेगी। मामले की छानबीन पटना के आईजी जितेंद्र राणा की देखरेख में हो...