पटना, जून 28 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार का एक ऐसा वाकया सामने आया है। जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। सीएम नीतीश के साथ बख्तियारपुर पहुंचे निशांत की पटना के जिलाधिकारी त्यागराजन एसएम के पैर छूते हुए उनकी फोटो वायरल हो रही है। हालांकि इस दौरान डीएम उनको रोकते हुए नजर आए और हाथ जोड़कर अभिवादन किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान इसकी पुष्टि नहीं करता है। इस वीडियो के सामने आने के बाद से सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। बताया जाता है कि डीएम त्यागराजन पटना आने से पहले गया और नालंदा समेत अन्य जिलों के डीएम रह चुके हैं। खास तौर पर नालंदा में डीएम रहने के दौरान त्यागराजन और निशांत के बीच अच्छे संबंध रहे हैं। इससे पहले निशांत कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश के साथ चल रहे जल संसाधन मंत...