बेगुसराय, नवम्बर 3 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। सदर प्रखंड की चांदपुरा पंचायत में सोमवार को एनडीओ की ओर से आयोजित चुनावी सभा में भोजपुरी स्टार व गोरखपुर के सांसद रवि किशन पहुंचे। वे हवाई मार्ग से पहुंचे थे। हेलीपेड पर उतरने के बाद चुनावी मंच पर सांसद गिरिराज सिंह व भाजपा प्रत्याशी कुंदन कुमार ने उन्हें अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। सांसद-सह-केंद्रीय गिरिराज सिंह जय श्रीराम के नारों के साथ मौजूद लोगों का चुनावी माहौल जानने का प्रयास किया। उसके बाद हर हर महादेव की अराधना की। भोजपुरी स्टार व गोरखपुर सांसद रवि किशन ने केंद्र सरकार एवं बिहार सरकार की विभिन्न योजनाओं की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकसित बिहार की ओर अग्रसर है। बेगूसराय की जनता ने हमेशा विकास, सुशासन और राष्ट्रवाद की नीत...