हाजीपुर, अगस्त 2 -- हाजीपुर। निज संवाददाता जद यू कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को नगर के अंजानपीर चौक पर बिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी को फूल माला भेंट कर स्वागत किया। कार्यकर्ताओं के नेतृत्व जद यू के जिलाध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह ने किया। मंत्री वैशाली जिले के वैशाली विधानसभा एवं महुआ विधानसभा अंतर्गत ग्रामीण पथ सुदृढ़ीकरण एवं जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल जा रहे थे। मंत्री ने जदयू नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सत्ता संभालने के बाद प्रदेश चौमुखी विकास की ओर अग्रसर है। प्रदेश में युवाओं को तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा के अवसर देने के लिए कई इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज और आईटीआई संस्थानों की स्थापना की। महिलाओं, पिछड़े, वंचित और शोषित वर्ग को चुनावों में आरक्षण देकर समाज के नेतृत्व मे...