बेगुसराय, जनवरी 21 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। जनवरी माह में जिले में सीएम नीतीश कुमार के आगमन को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट मोड में रखा है। सभी स्वास्थ्य केन्द्रों को मरीजों के उपचार के लिए उपलब्ध सभी सुविधाएं सुनिश्चित करने को कहा गया है। सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि सीएम के आगामी दौरे को देखते हुए सभी स्वास्थ्य केंद्रों को निर्देशित किया गया है मरीजों को दी जाने वाली सभी सुविधाएं सभी केंद्रों में उपलब्ध हों। ओपीडी में उपलब्ध सभी सुविधाएं मरीजों को आसानी से उपलब्ध हों। सभी केंद्रों को दवा की उपलब्धता सौ प्रतिशत सुनिश्चित करने को कहा गया है। ताकि मरीजोंको मुफ्त दवा उपलब्ध हो सके। जिला कार्यक्रम प्रबंधक नसीम रजी ने कहा कि मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर स्वास्थ्य केन्द्रों के साथ -साथ जिला स्वास्थ्य...