नवादा, फरवरी 12 -- नवादा, निज प्रतिनिधि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 10 फरवरी को प्रगति यात्रा में विकसित नवादा के लिए सौगात दी है। विकास योजनाओं के मुख्यमंत्री के हाथों शिलान्यास होने से नवादा आने वाले दिनों में विकास की राह पर दौड़ेगा। ये बाते जिले के राजग में शामिल पार्टियों के जिलाध्यक्षों ने जदयू कार्यालय में मंगलवार को आयोजित संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान कही। जदयू जिलाध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी, भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता, लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार, हम के जिला सचिव शत्रुघ्न चौधरी शामिल थे। जिलाध्यक्षों ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, संसदीय कार्य एवं जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, वन एवं पर्यावरण मंत्री सह प्रभारी मंत्री डॉ प्रेम कुमार एवं सांसद विवेक ठाकुर ने सीएम की प्रगति यात...