पटना, नवम्बर 19 -- भाजपा के वरिष्ठ नेता नवनिर्वाचित विधायक मंगल पांडेय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता चुने जाने पर उन्हें हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व और मार्गदर्शन में प्रदेश का समावेशी विकास हुआ है। उनके नेतृत्व में विकास और सुशासन का राज स्थापित हुआ है। श्री पांडेय ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सम्राट चौधरी को भाजपा विधानमंडल दल का नेता तथा विजय सिन्हा को उपनेता चुने जाने पर उन्हें भी हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा लिया गया यह निर्णय स्वागत योग्य है। इससे संगठन को नई धार मिलेगी और इन दोनों कर्मठ, संघर्षशील और अनुभवी नेता के मार्गदर्शन में प्रदेश विकास के नए आयाम गढ़ेगा। पीएम नरेंद्र मोदी के सबका साथ सबका विकास के मंत्र को...