खगडि़या, दिसम्बर 19 -- खगड़िया। नगर संवाददाता कचहरी रोड स्थित जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में प्रवक्ता राकेश पासवान शास्त्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महिला सम्मान, महिला सशक्तिकरण और सात निश्चय 3 योजना की जानकारी दी। इस दौरान भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, जदयू जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह तथा जदयू नेता गणेश पटेल उपस्थित थे। प्रवक्ता ने कहा कि हाल ही में पटना में चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान डॉ. नुसरत प्रवीण से जुड़े घटनाक्रम पर विपक्ष की प्रतिक्रिया को बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि एक अभिभावक के रूप में मुख्यमंत्री ने महिला चिकित्सक का उत्साहवर्धन किया, जिसे महिला अपमान बताना हास्यास्पद है। मुख्यमंत्री का संदेश स्पष्ट है कि आज की महिलाएं घूंघट और चौखट त...