छपरा, जनवरी 4 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सारण आगमन की तिथि भले ही अभी औपचारिक रूप से घोषित नहीं हुई हो, लेकिन उनके संभावित दौरे को ऐतिहासिक और सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह एक्शन मोड में आ गया है। प्रशासनिक तैयारी को देखते हुए यह साफ है कि मुख्यमंत्री की सारण यात्रा केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि जिले के समग्र विकास और प्रशासनिक सक्रियता का प्रतीक बनने जा रही है।भीषण ठंड के बावजूद जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव स्वयं मैदान में उतरकर तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं। कार्यक्रम स्थलों के निरीक्षण से लेकर निर्माण, सौंदर्यीकरण, सड़क, शिक्षा, खेल, पेयजल और स्वच्छता तक हर कार्य के लिए पदाधिकारियों की स्पष्ट जिम्मेदारी तय कर दी गई है और सभी को मिशन मोड में काम करने का निर्देश दिया गया है। जनसंवाद का बड़ा मंच होगा मुख...