खगडि़या, सितम्बर 8 -- खगड़िया, हिन्दुस्तान टीम सीएम नीतीश कुमार के शासन में दलित व महादलितों को सम्मान मिला है। जबकि कांग्रेस और राजद शासनकाल में दलित, महादलित और पिछड़े वर्गों को अपमान की घूंट पीनी पड़ती थी। यह बातें रविवार को जिले के अलौली प्रखंड अन्तर्गत शुंभा गाजीघाट स्थित सरस्वती मैदान में आयोजित अलौली विधानसभास्तरीय एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में कही। उन्होंने कहा कि बाथे और अमौसी नरसंहार की याद आज भी रोंगटे खड़े कर देती हैं, लेकिन नीतीश कुमार ने अतिपिछड़ों और एससी/एसटी वर्ग को आरक्षण, शिक्षा व रोजगार से जोड़कर सशक्त बनाया। उन्होंने मुफ्त राशन, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, प्रोत्साहन राशि, बिजली और रोजगार जैसी सरकार की ी योजनाओं का बखान किया। 125 यूनिट बिजली मुफ्त व महिलाओं के लिए रोजगार की बड़ी घोषणाओं से बदलेगी तस्वीर: जदयू राष्ट्रीय महासचिव सह...