पटना, सितम्बर 3 -- बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज है। पिछले कई दिनों से यह कयास लगाए जा रहे थे कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत जल्द ही राजनीति में कदम रख सकते हैं। अटकलें तो यहां तक लगाई जा रही थीं कि निशांत इस बार बिहार चुनाव लड़ सकते हैं और जदयू के कुछ नेताओं ने उन्हें अपने क्षेत्र से चुनाव लड़ने का ऑफर भी दिया था। निशांत कुमार के पक्ष में पटना में पोस्टबाजी भी खूब हुई थी। लेकिन अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार के राजनीति में आने के मामले पर फिलहाल ब्रेक लग गया है। जनता दल यूनाइटेड (जदयू0 के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार राजनीति में नहीं आएंगे। बुधवार को एक डिजिटल चैनल से बातचीत में संजय झा ने कहा कि अभी ऐसा कोई विचार नहीं है। ...