मुंगेर, मई 19 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि जमालपुर प्रखंड के जदयू कार्यकर्ताओं की एक बैठक रविवार को प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में आयोजित की गयी। तथा सिंघिया, पड़हम, इंद्ररुख पश्चिमी पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाया। तथा सीएम नीतीश कुमार की उपलब्धियां से अवगत कराया। मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह 20सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष मुनीलाल मंडल ने कहा कि 2025 से 30 फिर से नीतीश की सरकार बने, इसके लिए हमें कार्यकर्ताओं को अभी से संगठनात्मक मजबूती जरूरी है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सिर्फ एक राजनेता नहीं, बल्कि विकास और सुशासन के आर्किटेक्ट हैं। ऐसे आर्किटेक्ट, जिन्होंने विकास की बुनियाद सिर्फ ईंट-पत्थरों से नहीं, बल्कि न्याय, शिक्षा, स्वास्थ्य और सुशासन की ठोस नीतियों से रखी। उन्होंने सूबे में सड़कों के महाजाल बिछाया है। शिक्षा,...