खगडि़या, सितम्बर 20 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि कचहरी रोड स्थित जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में शुक्रवार को पार्टी पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का खगड़िया जिला आगमन अब 20 सितंबर के स्थान पर आगामी 25 सितंबर को सुनिश्चित हुआ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री परवत्ता विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सतीश नगर तथा बेलदौर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पनसलवा में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान वे पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय सतीश प्रसाद सिंह की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करेंगे और कोशी हाई स्कूल पनसलवा के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। जिलाध्यक्ष ने जानकारी दी कि सीएम के संभावित आगमन की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने आवश्यक तैय...