पटना, अक्टूबर 2 -- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक उस समय उजागर हो गई जब एक अनजान व्यक्ति बगैर सुरक्षा जांच के उनके बिल्कुल करीब पहुंच गया। वह नीतीश कुमार के हाथ में एक कागज पकड़ाने लगा तब इसका एहसास हुआ। दौड़कर सुरक्षा कर्मियों ने उसे दबोच लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। घटना उस समय की है जब सीएम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। गुरुवार को सीएम पटना गांधी मैदान में पहुंचे थे। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर उनकी जयंती के मौके पर पुष्पांजली की। बारिश में पहुंचे नीतीश कुमार ने पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री को भी श्रद्धांजलि दी। सीएम सीढ़ी से उतर रहे थे कि एक व्यक्ति उनके बिल्कुल करीब पहुंच गया। उसके हाथ में एक पीला...