बेगुसराय, सितम्बर 14 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। उन्नति के बीस साल युवा संवाद कार्यक्रम बेगूसराय जदयू जिला कार्यालय के कर्पूरी सभागार में हुआ। अध्यक्षता युवा जदयू अध्यक्ष पंकज राय ने की। जदयू जिला अध्यक्ष रूदल राय ने कहा कि बिहार में विकास की गाथा 2025 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रची। यह उन्नति की 20 साल की उपलब्धि है। इनकी उपलब्धि की चर्चा पंचायत व गांव की बैठक में करें। उन्होंने कहा कि 16 सितंबर को चेरियाबरियारपुर में, 18 सितंबर को साहेबपुरकमाल विधानसभा, 20 सितंबर को तेघड़ा विधानसभा व 21 सितंबर को बखरी विधानसभा का एनडीए सम्मेलन होगा। कार्यक्रम में युवा प्रमंडल प्रभारी पंकज सिंह पटेल, युवा जिला कोर्डिनेटर सतीश कुमार गोलू, जदयू जिला प्रवक्ता अरुण कुमार महतो, जदयू नेता नंदलाल राय, डॉ. एहतेशामूल हक अंसारी, युवा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनो...