मुंगेर, नवम्बर 21 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। गुरुवार को नगर के प्राचीन काली मंदिर के समीप बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को अपार बहुमत मिलने और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के 10वीं बार मुख्यमंत्री का शपथ लेने एवं तारापुर के विधायक सम्राट चौधरी के उप मुख्यमंत्री पद का शपथ लेने पर तारापुर विधानसभा क्षेत्र के नगर जदयू एवं पंचायत के कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांट कर खुशी का इजहार किया। इस मौके पर मुंगेर जिला जदयू के पूर्व प्रवक्ता मनोज कुमार रघु ने कहा की बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 10वीं बार मुख्यमंत्री का शपथ लेने पर कार्यकर्ताओं में अपार खुशी है। विधानसभा चुनाव के वक्त कार्यकर्ताओं ने अपनी चट्टानी एकता के साथ नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने के लिए दिन रात मेहनत किया जो सफल रहा। पूर्व प्रवक्ता म...