दरभंगा, जून 5 -- दरभंगा, हिटी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार सुबह 11 बजे दरभंगा आएंगे। वे यहां पोलो मैदान में शहीद सूरज नारायण सिंह विचार मंच एवं फ्रेंड्स ऑफ आनंद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्मृति सभा का बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। स्मृति सभा के स्वागताध्यक्ष पूर्व सांसद आनंद मोहन ने बुधवार को पोलो मैदान पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि अपराह्न एक बजे के बाद इसका समापन विशिष्ट अतिथि उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी करेंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर, वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी, शिवहर सांसद लवली आनंद सहित सभी स्थानीय सांसद, मंत्री व विधायक सम्मानित अतिथि होंगे। इससे पहले श्री आनंद ने शहर के कुंवर नगर में गिरिंद्र...