बेगुसराय, अक्टूबर 4 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बिहार सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम के तहत संचालित मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का पुर्नगठन किया गया है। अब इस योजना में स्नातक (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) उत्तीर्ण बेरोजगार युवक-युवतियों को भी शामिल किया गया है। ताकि उन्हें रोजगार की तलाश के दौरान आर्थिक सहायता मिल सके। इसके तहत अब 20 से 25 वर्ष आयु वर्ग के वैसे युवक-युवतियां जो राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों व संस्थानों से स्नातक (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय से) उत्तीर्ण हैं। किसी भी प्रकार का नियोजन (स्वरोजगार, सरकारी, निज व गैर सरकारी) प्राप्त नहीं किए हैं। कहीं भी अध्ययनरत नहीं हैं। उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलेगा। वैसे पात्र स्नातक उत्तीर्ण युवाओं को एक हजार रुपये प्रतिमाह की दर से...