फरीदाबाद, नवम्बर 19 -- पलवल। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बुधवार को पलवल स्थित ब्राह्मण धर्मशाला में खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम के दादा स्व. जयपाल गौतम की रस्म पगड़ी सभा में शामिल हुए। सीएम सैनी ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और कहा कि 105 वर्ष का उनका जीवन सभी के लिए प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि स्व. जयपाल गौतम सरल, सेवाभावी और समाज को जोड़ने वाले व्यक्ति थे। सीएम ने कहा कि मंत्री गौरव गौतम के संस्कारों में उनके दादा का बड़ा योगदान है। कार्यक्रम में कई मंत्री, जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...