भागलपुर, जुलाई 4 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। आज से ठीक एक सप्ताह बाद यानी अगले शुक्रवार से विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला आरंभ हो जाएगा। एक माह तक चलने वाले इस धार्मिक मेले का समापन नौ अगस्त हो होगा। 11 जुलाई को मेला का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कराने की योजना है। इसको लेकर जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री कार्यालय और मुख्य सचिव से सहमति मांगी है। प्रशासन ने दोनों उप मुख्यमंत्री से भी सहमति मांगी है। तीनों महत्वपूर्ण पोर्टफोलियो के मंत्री की फिलहाल सहमति नहीं मिली है। सीएम के आने पर संशय है लेकिन डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के आने की पूरी संभावना है। इसकी वजह भी है। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मूलत: तारापुर के रहने वाले हैं और उनके गृह प्रखंड होकर ही कच्ची कांवरिया सड़क से लाखों शिवभक्त प्रतिदिन गुजरेंगे। यही कारण से उनकी उपस्थिति तय मानी ...