बुलंदशहर, मई 29 -- नगर पालिका क्षेत्र में मुख्यमंत्री नगरोदय योजना के अंतर्गत 20 करोड़ रुपये से विकास कार्य कराए जाएंगे। नगर पालिका के अधिकारियों ने प्रस्ताव तैयार कर शासन को स्वीकृति के लिए भेजा है। धनराशि मिलने के बाद नगर में सौन्दर्यीकरण के कार्य होंगे। चौराहों, मार्गों को सुंदर बनाया जाएगा। पार्कों की दशा में सुधार होगा। मुख्यमंत्री नगरोदय योजना के अंतर्गत शहर का विकास होना है। शासन की ओर से नगर के विकास और सौन्दर्यीकरण के लिए 20 करोड़ रुपये के प्रस्ताव मांगे गए हैं। शासन के निर्देश पर अधिकारियों ने शहर में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ही राजेबाबू पार्क के सौंदर्यीकरण, काला आम चौराहे पर स्थित सभी छह रास्तों का सौंदर्यीकरण, शहर में डिजिटल एडवरटाइजमेंट के लिए एलईडी यूनिपोल, विभिन्न क्षेत्रों में सीसी व इंटर लॉकिंग रोड,...