रुद्रपुर, फरवरी 23 -- खटीमा, संवाददाता। चकरपुर वनखंडी महादेव शिव मंदिर में लगने वाला महाशिवरात्रि मेला 26 फरवरी से शुरू होगा। इस बार मेला 12 दिनों तक चलेगा। मेले में इस बार करीब 1200 दुकानें लगेंगी। मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। राष्ट्रीय राजमार्ग पर चकरपुर-बनबसा के जंगलों के बीच वनखंडी महादेव का मंदिर है। इस मंदिर के प्रति श्रद्धालुओं की काफी आस्था है। इसी वजह से भोलेनाथ के दर्शन के लिए आसपास क्षेत्रों के साथ ही उत्तर प्रदेश व पड़ोसी देश नेपाल के लोग महाशिवरात्रि के दिन मंदिर में पहुंचते हैं। मेला कमेटी अध्यक्ष एडवोकेट गोपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि 26 फरवरी को मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। उन्होंने बताया कि मेला इस बार 12 दिन तक चलेगा। मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मेले में इस बार 1...