देहरादून, सितम्बर 15 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को अपना जन्मदिन सादगी से मनाएंगे। इस दिन वो आमजन और आपदा प्रभावितों की मदद में समय देंगे। सोमवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री धामी ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा कि उनके जन्मदिवस 16 सितम्बर के अवसर पर किसी प्रकार का उत्सव या औपचारिक आयोजन नहीं होगा। बल्कि यह दिन सादगी और सेवा को समर्पित रहेगा। जन्मदिवस जैसे अवसर को समाज और जरूरतमंदों की सेवा के लिए समर्पित करना ही सच्चा उत्सव है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे इस दिन आपदा प्रभावितों और आमजन की मदद में समय देंगे। उन्होंने कहा कि राज्य के कई क्षेत्रों में आपदा से प्रभावित परिवार कठिन परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं और ऐसे में समाज का प्रत्येक वर्ग उनके सहयोग के लिए आगे आए। हर एक प्रयास पीड़ित परिवारों के लिए संबल और आशा का स्रोत बन...