देहरादून, अक्टूबर 2 -- उत्तराखंड को पृथक राज्य बनाने के लिए दो अक्टूबर 1994 को रामपुर तिराहा गोलीकांड में प्राणों का बलिदान देने वाले शहीद आंदोलनकारियों का पूरे राज्य में भावपूर्ण स्मरण किया। गुरूवार दोपहर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूपी के मुजफ्फरनगर में रामपुर तिराहा स्थित शहीद स्मारक पर नमन करते हुए शहीदों को श्रद्धाजंलि दी। उन्होंने शहीद स्थल के सौंदर्यीकरण के लिए री-डेवलेपमेंट मास्टर प्लॉन तैयार करने की घोषणा की। यहां उत्तराखंड बसों का स्टापेज बनाने के साथ ही एक कैंटीन भी बनाई जाएगी। शहीद स्थल के संग्रहालय को भी भव्य रूप दिया जाएगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि रामपुर तिराहा गोलीकांड राज्य निर्माण आंदोलन के इतिहास में सबसे क्रूर और गहरे घाव देने वाले काले अध्याय के रूप में अंकित रहेगा। जिन पर जनता की रक्षा की जिम्मेदारी थी, ...