हल्द्वानी, मार्च 10 -- हल्द्वानी के जौलासाल के ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने गांव में स्ट्रीट लाइट, पेयजल और सड़क की समस्याओं को कई बार विभागीय अधिकारियों के सामने रखा गया है। ग्राम प्रधान और विधायकों के दरवाजे खटखटाते रह गए, इसके अलावा सीएम पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई, इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। गांव में दो हजार की आबादी के लिए ग्राम पंचायत की ओर से एक ही स्ट्रीट लाइट लगाई गई है। इससे ग्रामीण रात में अपने घरों से नहीं निकल पाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के दिनों में अंधेरा होने पर गांव में जंगली जानवर और सांप आदि घुस जाते हैं। स्ट्रीट लाइट नहीं होने से अंधेरे में गांव में जंगली जानवरों का डर बना रहता है। मांग है कि में आबादी के अनुसार स्ट्रीट लाइट लगाई जाएं, जिससे रात में घरों के बाहर रोशनी रहे। इससे जंगली जान...