रुद्रपुर, मई 16 -- खटीमा, संवाददाता। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार शाम खटीमा पहुंचे। लोहियाहेड कैंप कार्यालय में जनता से मुलाकात कर समस्याएं सुनीं। साथ ही संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री टनकपुर में तिरंगा यात्रा के उपरांत कार से यहां पहुंचे। चकरपुर पहुंचने पर सीएम का व्यापारियों, नगरपालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी और ग्रामीणों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। इसके बाद सीएम धामी कार से लोहियाहेड कैंप कार्यालय पहुंचे, जहां पर डीएम नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इस दौरान सीएम ने कैंप कार्यालय में जनता की समस्याएं सुनीं। इस मौके पर भवानी भंडारी, किशन सिंह किन्ना, वरुण अग्रवाल, नवीन बोरा, एडीएम पंकज उपाध्याय, एसपी सिटी ...