हरिद्वार, नवम्बर 28 -- राज्य आंदोलनकारी और पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवंगत दिवाकर भट्ट को श्रद्धांजलि देने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को शिवलोक आवास पहुंचे। उन्होंने शोकाकुल परिवार से भेंटकर संवेदना व्यक्त की और उन्हें ढांढस बंधाया। सीएम धामी ने दिवंगत भट्ट के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि दिवाकर भट्ट ने राज्य आंदोलन और उत्तराखंड की राजनीतिक यात्रा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जिसे सदैव स्मरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने उनके पुत्र ललित भट्ट सहित परिवार के अन्य सदस्यों को भरोसा दिलाया कि दुख की इस घड़ी में राज्य सरकार परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश उनके योगदान को नमन करता है और सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ हर संभव सहयोग देगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...