नैनीताल, मई 1 -- नैनीताल। नैनीताल में हुई नाबालिग से दुष्कर्म की घटना को मंडी परिषद के अध्यक्ष डॉ. अनिल डब्बू ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि इस संवेदनशील मामले को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गंभीरता से लिया है और त्वरित एवं कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। डॉ. डब्बू ने बताया कि नैनीताल सदैव सौहार्दपूर्ण वातावरण के लिए जाना जाता रहा है, लेकिन हाल ही में कुछ बाहरी अपराधी तत्व शहर का माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने आमजन से शांति बनाए रखने की अपील की। मुख्यमंत्री के निर्देश पर डॉ. डब्बू ने एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा एवं आयुक्त दीपक रावत के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की और स्पष्ट निर्देश दिए कि अपराधियों के विरुद्ध ऐसी कठोर कार्रवाई की जाए जिससे भविष्य में कोई भी ऐसी घिनौनी हरकत करने की हिम्मत न कर सके। इसके अलावा,...