रुद्रपुर, जुलाई 18 -- नानकमत्ता, संवाददाता। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब में मत्था टेककर देश और राज्य की सुख-समृद्धि की कामना की। शुक्रवार दोपहर बाद मुख्यमंत्री श्री नानकमत्ता साहिब पहुंचे। पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेम सिंह टुरना, किसान आयोग के पूर्व अध्यक्ष राजपाल सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख रणजीत सिंह नामधारी समेत भाजपा पदाधिकारियों और प्रशासनिक अफसरों ने सीएम का स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब में मत्था टेका। पवित्र पंजा साहिब की परिक्रमा की। संतों से मुलाकात की। यहां गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री नानकमत्ता साहिब की ओर से सीएम को सिरोपा और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के महासचिव अमरज...