देहरादून, मई 23 -- देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी दिल्ली के दो दिवसीय दौरे पर रवाना हो गए हैं। शुक्रवार को पूर्वाह्न 10 बजे वे जौलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान किया। शनिवार को वे दिल्ली में नीति आयोग की 10 वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में हिस्सा लेंगे। इसके बाद अगले दिन रविवार को मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में मौजूद रहेंगे। सूत्रों ने बताया कि इस दौरान वे राज्य के मुद्दों को लेकर केंद्रीय नेतृत्व से भी भेंट कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...