हरिद्वार, नवम्बर 13 -- हरिद्वार, संवाददाता। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद और मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सानिध्य में हरिद्वार में 2027 का अर्द्धकुंभ दिव्य और भव्य होगा। मेले की जोर शोर से तैयारी चल रही है। हालांकि उन्होंने बताया कि अखाड़ा परिषद की कोई बैठक नहीं हुई है। गुरुवार को एक बैठक जूना अखाड़े में हुई थी और भैरव अष्टमी को लेकर यह बैठक बुलाई गई थी। उन्होंने कहा कि जब भी कुंभ की बैठक होती है तो मुख्यमंत्री के साथ होती है। उनकी मुख्यमंत्री से बात हुई थी कि बहुत जल्द ही पीएम मोदी के दौरे के बाद अखाड़ा परिषद की बैठक बुलाई जाएगी और मुख्यमंत्री के आह्वान से पूरे विश्व में भव्य कुंभ का मैसेज जाएगा। सरकार से उनकी कोई नाराजगी नहीं है। मेले में अभी समय है और मुख्यमंत्री...