हल्द्वानी, फरवरी 16 -- हल्द्वानी। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में एक साथ राष्ट्रीय खेल कराकर देश में देवभूमि की प्रतिष्ठा को बढ़ाया है। रविवार को प्रेस को जारी बयान में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के इस भागीरथ प्रयास से प्रदेश के खिलाड़ियों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है जिससे खिलाड़ी भविष्य की तैयारियों को लेकर प्रेरित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों को उत्तराखंड में करवाकर खिलाड़ियों को प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए बड़ा मंच भी प्रदान किया। देशभर के खिलाड़ियों ने उत्तराखंड आकर यहां की संस्कृति को भी जाना साथ ही खेल वातावरण का आनंद लिया। उत्तराखंड की अतिथि देवो भव: की परंपरा को देखा। निश्चित तौर पर यहां का वातावरण उत्तराखंड की संस्कृति की सुगंध को पूरे...