उत्तरकाशी, अक्टूबर 1 -- भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान के तीसरी बार जिम्मेदारी मिलने के बाद पहली बार बुधवार को उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ पहुंचे मनवीर चौहान का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते चौहान ने कहा कि 2027 के विधान सभा चुनाव में भाजपा सीएम धामी के नेतृत्व में सभी 70 विधानसभाओं में अपना परचम लहराएगी। बुधवार को भाजपा के मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान जनपद भ्रमण पर चिन्यालीसौड़ पहुंचे। जहां पर कार्यकर्ताओं ने उनका फूलमालाओं से स्वागत किया। यहां एकत्रित हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चौहान ने कहा कि उत्तराखंड की सियासत इन दिनों एक नए मोड़ पर है। स्वागत कार्यक्रम में शामिल कार्यकर्ताओं ने यमुनोत्री विधानसभा से मनवीर सिंह चौहान को पार्टी प्रत्याशी बनाने की मांग करते हुए उन्ह...