रामनगर, सितम्बर 16 -- रामनगर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन के मौके पर रामनगर विधानसभा में सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रम हुए। मंगलवार को भाजपा नेता इन्दर रावत के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रमों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गौशाला में गायों की सेवा की। इसके बाद हनुमान धाम में रक्तदान शिविर और सफाई अभियान आयोजित किए गए। सीएम की दीर्घायु को लेकर हवन व हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। हनुमान धाम मंदिर में भंडारा आयोजित हुआ, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। वहीं, रामनगर कुष्ठ आश्रम में भोजन, राशन व फल वितरण कर जरूरतमंदों की सेवा की गई। 50 यूनिट ब्लड दिया गया। इंदर रावत ने बताया कि सौ प्वाइंट का केक भी काटा गया। इस मौके पर अनुसूचित आयोग अध्यक्ष मुकेश कुमार, पूर्व ब्लॉक प्रमुख रेखा रावत, पूर्व पालिकाध्यक्ष भगीरथ लाल चौधरी, दिने...