देहरादून, दिसम्बर 16 -- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को प्रदेश के चार शहरों को विकास कार्यों की सौगात देते हुए वहां सीवरेज मैनेजमेंट परियोजनाओं पर काम शुरू करने को मंजूरी दे दी। इस दौरान उन्होंने इसके लिए कुल 43.68 करोड़ रुपए भी स्वीकृत किए। इसके अलावा उन्होंने रुद्रपुर में एक नर्सिंग कॉलेज के निर्माण के लिए 2.50 करोड़ रुपए जारी करने को भी मंजूरी दे दी। पेयजल विभाग के अंतर्गत मंजूर की गई इन सीवरेज परियोजनाओं में हरिद्वार के हरिपुर कलां की भगत सिंह कॉलोनी भी शामिल है, जहां पर सीवरेज सिस्टम योजना के लिए 11.22 करोड़ रुपए मंजूर किए गए। इसके अलावा नैनीताल जिले में नवाबी रोड पर दुर्गा सिटी चौक से कालाढूंगी रोड तक सीवरेज योजना को भी मंजूरी दी गई। इसकी लागत 9.49 करोड़ रुपए आएगी। तीसरी परियोजना के तहत देहरादून शहर के पथरिया...