देहरादून, नवम्बर 22 -- मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने प्रशासनिक अधिकारियों को जनता के विश्वास को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पद की प्रतिष्ठा सिर्फ कार्यकाल तक होती है। लेकिन कार्यों का सम्मान आजीवन किया जाता है। ऐसे में अफसरों को तेज, पारदर्शी और जन केंद्रित कार्य शैली अपनाने की जरूरत है। प्रशासनिक अधिकारी सम्मेलन 2025 (एओसी) के तीसरे दिन राज्य के आईएएस अधिकारियों ने मुख्यमंत्री धामी के साथ उनके कैंप कार्यालय में मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ राज्य के विकास से जुड़ विषयों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि निर्णय लक्ष्य आधारित होने चाहिए और फाइलों में वेवजह की देरी नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य ने 25 सालों की यात्रा में अनेक चुनौतियों का सामना किया है और इन उपलब्धियों ...