अल्मोड़ा, दिसम्बर 22 -- अल्मोड़ा। सीएम पुष्कर सिंह धामी सोमवार पूर्वाह्न अल्मोड़ा स्थित हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम पहुंचे। यहां उन्होंने सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ किया। स्टेडियम में उन्होंने महोत्सव में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों के मार्च पास्ट की सलामी ली। इसके बाद उन्होंने विधिवत शुभारंभ करते हुए कहा कि राज्य सरकार खेल के क्षेत्र में तमाम योजनाएं संचालित कर रही है। सरकार की कोशिश है कि शहरों से लेकर गांव तक के युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाया जाए। इसके बाद सीएम रानीखेत के लिए रवाना होंगे। यहां केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, जिलाध्यक्ष महेश नयाल सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...