हल्द्वानी, नवम्बर 12 -- नैनीताल। पाल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट हल्द्वानी, डब्ल्यूएचओ कोलैबोरेटिंग सेंटर फॉर इमरजेंसी एंड ट्रॉमा केयर, जेपीएन एटीसी एम्स नई दिल्ली के सहयोग से गुरुवार से अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन-पीजीआईकॉन-2025 का आयोजन कर रहा है। पाल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के अध्यक्ष अशोक पाल ने बताया कि सीएम पुष्कर सिंह धामी 13 से 15 नवम्बर तक काया आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, भुजियाघाट नैनीताल में हो रहे सम्मेलन का दोपहर एक बजे शुभारंभ करेंगे। ट्रामा सेंटर एम्स दिल्ली के डॉ. तेज सिन्हा ने बताया कि भारत में पहली बार सभी पद्धतियों के विशेषज्ञ एक मंच पर एक साथ आएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...