गोरखपुर, दिसम्बर 27 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रविवार को संभावित गोरखपुर दौरे को देखते हुए नगर निगम प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। गोरखपुर-देवरिया बाईपास मार्ग पर शनिवार सुबह से ही सड़कों पर घूमने वाले निराश्रित पशुओं को पकड़ने का अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है। नगर निगम की टीम मुस्तैदी से काम कर रही है और सुबह करीब 11:30 बजे तक तारामंडल इलाके से दो सांड़ पकड़कर उन्हें कान्हा उपवन गोशाला भेज दिया गया। अधिकारियों का कहना है कि यह धरपकड़ अभियान शनिवार देर शाम तक लगातार जारी रहेगा। पशु कल्याण अधिकारी डॉ. रोबिन चंद्रा ने जानकारी दी कि इससे एक दिन पहले शुक्रवार को भी टीम ने धर्मशाला, कूड़ाघाट, तारामंडल और सिक्टौर इलाके से 4 सांड़ पकड़े थे। अगर पिछले कुछ दिनों के आंकड़ों को देखें तो 4 दिसंबर से शुरू हुए इस विशेष अभियान के तहत...