मुंबई, सितम्बर 9 -- मराठा समुदाय को ओबीसी कोटे में आरक्षण देने की मांग को लेकर मनोज जरांगे पाटील ने हाल ही में मुंबई के आजाद मैदान में पांच दिन तक अनशन किया था। इसके बाद फडणवीस सरकार ने मराठा आरक्षण लागू करने के लिए हैदराबाद गजट लागू करने की घोषणा की। इससे मराठा समुदाय को कुनबी श्रेणी के तहत ओबीसी आरक्षण का लाभ मिल सकेगा। हालांकि, इस फैसले से ओबीसी समुदाय नाराज है। इस मुद्दे पर एनसीपी कोटे से मंत्री छगन भुजबल ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की और उन्हें आठ पन्नों का एक पत्र सौंपा। जानकारी के मुताबिक, पत्र में कहा गया है कि हैदराबाद गजट को स्वीकार करने का फैसला राज्य मंत्रिमंडल में नहीं लिया गया था और न ही जनता से सुझाव या आपत्तियां मांगी गई थीं। सरकार ने मराठा समुदाय के दबाव में सरकारी प्रस्ताव (जीआर) जारी किया। भुजबल ने सुझाव द...