मुरादाबाद, दिसम्बर 9 -- मुरादाबाद। शोरूम और रेस्टोरेंट के मानचित्र पर बेखौफ अंदाज में हॉस्पिटल संचालन का मामला सीएम तक पहुंच गया है। टीपी नगर निवासी कादिर पाशा द्वारा आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। इससे पूर्व विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से मामले की शिकायत की गई थी। जांच में यह भी पता चला कि हास्पिटल में मानकों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इससे मरीजों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। एमडीए सचिव पंकज वर्मा ने बताया कि जल्द ही सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...