औरैया, अगस्त 26 -- औरैया। संवाददाता। गांव में सीएम तक किसी का भी काम कराने का दावा करने वाला धर्मेंद्र सिंह असल में साइबर अपराध का मास्टरमाइंड निकला। बलरामपुर पुलिस ने चीनी लोनिंग और गेमिंग-बेटिंग एप के जरिए करोड़ों की ठगी करने वाले संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें औरैया जनपद के औरैया कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सरैया भाऊपुर निवासी धर्मेंद्र सिंह भी शामिल है। पुलिस जांच में सामने आया कि यह गिरोह लोगों से ठगी की रकम क्रिप्टोकरंसी में बदलकर विदेश भेजता था। धर्मेंद्र इस गैंग का सक्रिय सदस्य था। पिता की मौत के बाद उसकी मां और विक्षिप्त छोटा भाई गांव में रहते हैं, जबकि बड़ी बहन की शादी लखनऊ में हुई है। गांव में रुतबा और शानो-शौकत ग्रामीणों का कहना है कि करीब छह-सात साल पहले धर्मेंद्र किसी स्कूल ...