कोडरमा, जनवरी 30 -- कोडरमा, संवाददाता । ढिबरा स्क्रैप मजदूर संघ कोडरमा की बैठक गुरुवार को लक्खीबागी स्थित वसुंधरा गार्डन सभागार में हुई। बैठक में ढिबरा स्क्रैप कार्य को पुनर्जीवित करने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। संघ के जिला अध्यक्ष कृष्णा सिंह घटवार ने कहा कि ढिबरा को लेकर हेमंत सरकार की सकारात्मक पहल का भरोसा अब टूट रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ढिबरा नीति पर सकारात्मक पहल नहीं करेगी, तो विधानसभा सत्र के दौरान संघ आंदोलन करेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 17 जनवरी 2022 को सांकेतिक तौर पर ढिबरा नीति को लागू करने के लिए डोमचांच के पहाड़पुर में ढिबरा लोड वाहन को डंप के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। लेकिन मुख्यमंत्री की सक्रियता के तीन साल भी ढिबरा नीति लागू नहीं हो पायी है। इसका खामियाजा कोडरमा के जंगली इलाके म...