उरई, नवम्बर 11 -- एसडीएम के मार्गदर्शन में पूरी टीम ने की मेहनत अक्टूबर माह में 100 में से 100 अंक हासिल किए फोटो परिचय 11 कोंच 104: कोंच तहसील को आईजीआरएस में पहला स्थान दिलाने वाली एसडीएम ज्योति सिंह कोंच, संवाददाता। कोंच तहसील ने अक्टूबर माह में सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि के साथ कोंच ने जिले की उरई, कालपी और माधौगढ़ जैसी अन्य तहसीलों को पीछे छोड़ दिया। यह सफलता इंटीग्रेटेड ग्रीवेंस रेड्रेसल सिस्टम आईजीआरएस पोर्टल पर जन शिकायतों के उत्कृष्ट निस्तारण और जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के कारण मिली है। कोंच तहसील को शिकायत निवारण में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने इस उपलब्धि को पूरी टीम की मेहनत और समर्पण का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि राजस्व कर्मियों, लेखपालों और अन्य कर्मचार...