कानपुर, अक्टूबर 10 -- कानपुर। जिलाधिकारी की सख्ती और अफसरों पर लगाम कसने के प्रयासों के बावजूद आईजीआरएस के बाद अब जिले की सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में भी कानपुर पिछड़ गया। राजस्व की रैंक में जिले की हालत सबसे खराब हो गई है। सितंबर की रैंकिंग में कानपुर 8.67 अंकों के साथ 64वें स्थान पर आ गया। विकास कार्यों की 26वीं और राजस्व की 71वीं रैंक आई। पिछले महीने की रैंक से इस बार हर वर्ग में कानपुर पिछड़ा है। डीएम के निर्देशों और बार-बार की समीक्षा बैठकों के बाद भी विभागीय अधिकारियों की ढिलाई का असर सीएम डैशबोर्ड पर साफ झलक रहा है। विकास कार्यों में दिव्यांग पेंशन, मातृत्व शिशु एवं बालिका योजना, ओडीओपी वित्त पोषण, बिजली, शिक्षा, सड़क निर्माण, आवास और जल जीवन मिशन समेत 28 विभागों की करीब 70 योजनाओं की प्रगति दर्ज की जाती है। इसमें सितंबर में जिला 2...