अलीगढ़, जुलाई 19 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मासिक कर करेत्तर राजस्व वसूली समीक्षा बैठक का आयोजन कलक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को किया गया। डीएम ने सीएम डैश बोर्ड में बी व सी ग्रेडिंग वाले अधिकारियों को चेतावनी देते हुए तहसीलदार गभाना, खैर और एसडीएम अतरौली के प्रति नाराजगी जताई। डीएम संजीव रंजन ने निर्देश दिए कि सभी संबंधित अधिकारी राजस्व वसूली को प्राथमिकता दें और शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्यों की समयबद्ध प्रतिपूर्ति सुनिश्चित करें। भूमि राजस्व, कृषि ऋण वसूली, पंजीकरण शुल्क, स्टांप शुल्क, खनन राजस्व, आबकारी, परिवहन और जीएसटी जैसे राजस्व मदों में कठोर अनुश्रवण और लक्ष्य आधारित कार्यप्रणाली अपनाई जाए। राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबित वादों और दाखिल खारिज के प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करें ताकि आम जनता को समय पर सेवाएं म...