कौशाम्बी, सितम्बर 11 -- मंझनपुर, संवाददाता। सीएम डैश बोर्ड की रैंकिंग में कौशाम्बी पुलिस को शानदार सफलता मिली है। जनपद को उत्तर प्रदेश में पांचवां स्थान प्राप्त हुआ है। 8.00/10 जिले का रैंकिंग मार्क्स आया है। सीएम डैश बोर्ड की रैंकिंग हर महीने शासन की ओर से जारी की जाती है। महिला संबंधी अपराध की रोकथाम, विवेचनाओं का निस्तारण, वांछितों के विरुद्ध कार्रवाई, किराएदारों का सत्यापन, गैंगस्टर व जिला बदर के विरुद्ध कार्रवाई, इनामी पर कार्रवाई सहित विभिन्न आपराधिक मामलों में कार्रवाई, 112 पर आने वाली शिकायतों का निस्तारण, मादक पदार्थ की बिक्री रोकना और कोर्ट में पैरवी कर अपराधियों को सजा दिलाने का काम बेहतर तरीके से करने के आधार पर रैंक का निर्धारण किया जाता है। हालांकि, इसके कई और भी मानक हैं। कौशाम्बी जिले की पुलिस शासन के सभी मानकों पर काफी हद...